Thursday , December 19 2024

Nirbhaya Case: टल सकती है एक फरवरी को होने वाली फांसी, दोषियों के वकील ने दायर की कोर्ट में याचिका

Image result for NIRBHAYA CASE AAROPI KI PHOTO

 

 

नई दिल्ली, -Nirbhaya Case: निर्भया मामले में डेथ वारंट जारी होने के बाद एक फरवरी को चारों दोषियों को होने वाली फांसी टल सकती है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, चारों दोषियों (अक्षय सिंह ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता) की फांसी पर रोक के लिए वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है।

दोषियों के वकील ए.पी. सिंह ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फांसी की तारीख 1 फरवरी पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका को लेकर तर्क दिया गया है कि नियमानुसार एक ही अपराध में सभी विकल्पों के समाप्त होने से पहले फांसी नहीं दी जा सकती है। इसके लिए वकील ने Delhi prison Rules का हवाला दिया है।