Sunday , January 19 2025

आग से आधा दर्जन झोपड़ियां राख, पशु मरे

Image result for आग से जले hue घर

(बलिया) : थाना क्षेत्र के धनवती गांव में शुक्रवार की आधी रात को अलाव से लगी आग में आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। वहीं रामकिशुन राजभर की तीन बकरी दो गाय व एक पाड़ी जल कर मर गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को शांत किया। रामकिशुन राजभर के घर की महिलाएं रात को खाना खाने के बाद सो गईं। आधी रात को दरवाजे पर जलाए गए अलाव की चिगारी से रामकिशुन की रिहायशी झोपड़ी जल उठी। परिवार के सदस्य किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाए। देखते ही देखते रविन्द्र राजभर, लल्लन राजभर, जग बहादुर, सुग्रीव राजभर व वीरेंद्र राजभर की रिहायशी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई। इससे उसमें रखा सारा सामान जल गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को शांत किया।