Saturday , January 18 2025

गाजीपुर: ट्रेन की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौत

unnamed

खानपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी-केलवा गांव के पास शनिवार की सुबह घने कोहरे के दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर एक राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बेलहरी-केलवा गांव निवासी 30 वर्षीय संतोष यादव पुत्र रामाधार यादव राजमिस्त्री का काम करता था। रोजाना की तरह शनिवार की सुबह करीब सात बजे वह काम पर जाने के लिए के लिए घर से निकला। इस दौरान काफी घना कोहरा छाया हुआ था। गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर करने के दौरान वह कोहरे के चलते पैसेन्जर ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों में गम्भीर चोटें लगी। जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों के साथ ही गांव के भी काफी लोग मौके पर पहुंचे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही एसओ विक्रमादित्य सिंह मौके पर पहुंचे। एसओ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।