Sunday , January 19 2025

कोरोना का खौफ: स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं चीन से लौटे लोग

Image result for CORONAVIRUS IMAGES

विदेशों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते हिमाचल पूरी तरह से अलर्ट है। चीन से लौटे 145 लोगों को निगरानी में रखा गया है। टांडा, आईजीएमसी और नजदीकी अस्पताल के डाक्टरों ने घरों में जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की। डाक्टरों का मानना है कि किसी को खांसी और बुखार नहीं है। यह मरीज 28 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

प्रदेश सरकार ने हिमाचल के लोगों को चीन और कोरोना वायरस प्रभावित देशों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य अधिकारी पासपोर्ट कार्यालय और वीजा लगाने को लेकर नई दिल्ली में संबधित दूतावासों में इस बारे में बराबर संपर्क बनाए हुए हैं। सरकार ने कोरोना वायरस की जानकारी के लिए शिमला स्वास्थ्य निदेशालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिले के डाक्टरों को प्रतिदिन बीमारी को लेकर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

सरकार ने एहतियात के तौर पर 15 जनवरी के बाद चीन से जो भी व्यक्ति हिमाचल आया है, ऐसे व्यक्ति को दूसरे लोगों से दूर रहने को कहा है। सरकार ने 6 मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पताल प्रशासन को इंसोलेशन वार्ड स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिला और ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक करें।

वायरस को लेकर हिमाचल में अलर्ट 
कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में अलर्ट किया है। चीन से लौटे व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। प्रतिदिन स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट तलब की जा रही है। डाक्टरों का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। इसमें बातें शेयर की जा रही हैं।