Sunday , January 19 2025

Ahmedabad एयरपोर्ट पर 25 ‘भालूओं’ की लगी ड्यूटी, इस वजह से उठाया ऐसा कदम

 

Image result for chipangi

Ahmedabad एयरपोर्ट पर बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बहरहार, अब अधिकारियों ने इसका हल निकाल लिया है। अब बंदरों को भागने के लिए ‘भालू’ का उपयोग किया जायेगा। दरअसल Ahmedabad एयरपोर्ट के 25 कर्मचारियों को भालू के भेष में एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है। ये कर्मचारी एयरपोर्ट टर्नल के आसपास भी दिखाई देंगे। Ahmedabad एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि भालू के शक्ल में तैनात कर्मचारियों से डरने की जरुरत नहीं है। वे बंदरों से उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।

लंबे समय से परेशानी का कारण बने हैं बंदर

Ahmedabad एयरपोर्ट आथॉरिटी सुरक्षित उड़ान एवं आगमन में विघ्न पैदा करने वाले पक्षियों एवं बंदरों को भगाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करता रहा है। अभी तक इसके लिए पटाखे फोड़कर उन्हें भगाया और उड़ाया जाता था। अब बंदरों को भगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Ahmedabad एयरपोर्ट के निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि एयरपोर्ट के चारों तरफ हरियाली होने से यहां पक्षियों व बंदरो का आतंक है। पिछले साल अप्रैल में बंदरों के झुंड के आतंक के कारण 10 से ज्यादा फ्लाइटों के उड़ान में देरी हुई थी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। एयरपोर्ट के आपरेशनल एरिया में आये दिन बंदरों के घुसने की घटनाएं होती रहती है। एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल की ओर से हमें इसकी जानकारी मिलती रहती है।

उन्होंने बताया कि वन व प्राणी विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद पता चला है कि बंदर भालू से डरते हैं। इसलिए बंदरों को भगाने के लिए भालू के कॉस्ट्युम का इंतजाम किया है। एयरपोर्ट पर भालू का कॉस्ट्युम पहनकर बंदरों को भगाने के लिए 25 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। ये कर्मचारी केवल ऑपरेशनल एरिया में ही नहीं बलकि एयरपोर्ट रनल के बाहर भी तैनात रहेंगे।