Thursday , December 19 2024

तीन साल की वेदा बनी इंटरनेट की सनसनी, 72 घंटे में वीडियो को मिले 23 लाख से ज्‍यादा Viewers

Image result for तीन साल की वेदी बनी इंटरनेट की सनसनी IMAGES

आगरा- कहा जाता है कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। यह पंक्तियां तीन वर्ष की वेदा पर सटीक बैठती हैं। जी हां, उम्र महज तीन साल और इंटरनेट पर उसकी एक झलक देखने वालों की संख्‍या 23 लाख से ज्‍यादा। पिछले 72 घंटे में इंटरनेट की सनसनी की तरह मासूम वेदा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 15 हजार से अधिक लोगों ने अपने फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट पर वेदा के वीडियो को वायरल कर दिया है। एक हजार लोगों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में मंच पर गाया उसका गीत दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा जो भी कोई देख रहा है तो बस इंटरनेट की इस सनसनी का मुरीद हो गया है। इसमें बड़ी संख्‍या मायानगरी के दिग्‍गज की भी हैं।

दरअसल 26 जनवरी को बांद्रा, मुंबई स्थित सेंट एंड्रूज ऑडिटोरियम में संकल्‍प पुनर्वास संस्‍था द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संस्‍था से अभिनेता जावेद जाफरी भी जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में जब नन्‍ही सी वेदा पिंक और ब्‍लैक फ्रॉक में मंच पर अपने पिता संग प्रस्‍तुति देने के लिए उतरी तो किसी ने शायद ही सोचा होगा की ये छोटी सी बच्‍ची इतना बड़ा धमाका करेगी। गीत की पहली पंक्ति गाने के बाद कमॉन गायज कहकर हरेक का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं पूरे गीत के दौरान वेदा स्‍टेज पर चिडि़या की तरह चहकती- फुदकती भी रही। लगातार तालियों की गूंज से उत्‍साहित वेदा की मां मेघा ने पूरी प्रस्‍तुति को मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। 3 फरवरी को इस वीडियो को वेदा के माता पिता ने फेसबुक पेज पर अपलोड किया। वीडियो अपलोड होते ही लगाता लाइक और शेयर मिलने लगे। इसमें इजाफा उस वक्‍त हुआ जब हास्‍य अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी ने अपने फेसबुक और ट्वीटर पेज यो यो पर उसे शेयर किया। 72 घंटे के भीतर वेदा के वीडियो को 23 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देख लिया और 15 हजार से अधिक लोगों नेे अपने सोशल एकाउंट पर इसे शेयर कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही मिल गया टीवी पर काम

वेदा का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुए अभी 48 घंटे ही हुए हैं लेकिन देश दुनिया के लोगाेें में वो खासी पहचान बना चुकी है। माया नगरी के भी कई दिग्‍गज वेदा के फैन हो गए हैं। सोनी चैनल पर जल्‍द शुरु होने जा रहे शो पापा की परी के लिए वेदा को साइन कर लिया गया है।

आगरा से कनेक्‍शन

वेदा के पिता माधव अग्रवाल आवास विकास और मां मेघा अग्रवाल नामनेर निवासी हैं। माधव को बचपन से ही संगीत का शौक था। उन्‍होंने अपनी संगीत की शिक्षा पंडित सदानंद ब्रह्मभट्ट, प्रदीप चौहान और फ्रांसिस मिरांडा से ग्रहण की थी। प्रयाग संगीत संगम समिति से प्रभाकर और राजा मान सिंह तोमर विश्‍वविद्यालय, ग्‍वालियर से संगीत में एमए करने के बाद माधव आगरा जीडी गोयंनका स्‍कूल में बतौर संगीत अध्‍यापक कार्यरत रहे। वेदा की मां मेघा ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। तीन वर्ष पूर्व वेदा के जन्‍म के कुछ समय बाद माधव मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां चंद माह की वेदा के आसपास ही संगीत का रियाज करते थे। पिता का यही गुण धीरे धीरे वेदा में भी विकसित होने लगा।

प्रतिभाओं की धरती है ताजनगरी

कला और संस्‍कृति की धरती आगरा प्रतिभाओं की नगरी है। यहां के कई कलाकारों ने देश दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। कथक नृत्‍यांगना काजल शर्मा, स्‍लम डॉग मिलेनियर फेम मधुर मित्‍तल, डांसिंग स्‍टार स्‍पर्श श्रीवास्‍तव आदि तमाम नाम हैं जो कला जगत में अपनी धाक जमा रहे हैं।