Thursday , January 16 2025

India vs New Zealand 2nd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें मैच का सीधा प्रसारण

Image result for nz vs india images

ऑकलैंड। India vs New Zealand 2nd ODI Live Streaming: India और New Zealand के बीच दूसरा ODI मैच शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया को अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। टॉम लाथम के नेतृत्व में खेल रहे New Zealand की निगाहें दूसरे मैच को जीत तीन ODI मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने पर टिकी रहेंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा।

विराट कोहली की टीम इंडिया को बुधवार को हैमिल्टन में पहले वनडे में उस समय धक्का लगा था जब 347 रन बनाने के बावजूद उसे हार मिली थी। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में इंटरनेशनल वनडे में अपना पहला शतक लगाया था। इसके अलावा केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली थी। नियमित कप्तान केन विलियम्सन की अनुपस्थिति में खेल रही न्यूजीलैंड की तरफ से अनुभवी रॉस टेलर शतक लगाकर टीम को जीत दिलाते हुए ही वापस लौटे थे। उन्हें इस नाबाद शतकीय पारी के दौरान कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम और हैनरी निकोल्स से मदद मिली थी।

विराट कोहली इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में अवश्य बदलाव करना चाहेंगे। कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल का खेलना तय दिख रहा है। अब मेहमान टीम प्रबंधन को यह तय करना होगा कि शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया जाए या नहीं।

 कब खेला जाएगा भारत वि. न्यूजीलैंड दूसरा ODI मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI मैच 8 फरवरी शनिवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत वि. न्यूजीलैंड दूसरा ODI मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा।

– किस समय शुरू होगा भारत वि. न्यूजीलैंड दूसरा ODI मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा। टॉस सुबह 7 बजे होगा।

किस चैनल पर प्रसारित होगा भारत वि. न्यूजीलैंड दूसरा ODI मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा। स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रिमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी।