Thursday , December 19 2024

श्रृंगवेरपुर घाट पर युवक की गोली मारकर हत्या व एक जख्मी, लकड़ी बेचने का विवाद Prayagraj

Image result for PRAYAGRAJ MARKET EMAGES

प्रयागराज- नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात में श्रृंगवेरपुर घाट पर अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होने वाली लकडिय़ां बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान 19 वर्षीय संजय सरोज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। झगड़े में दूसरे पक्ष का भी एक शख्स जख्मी हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस देर रात तक छापेमारी करती रही लेकिन वह पकड़ में नहीं आए।

श्रृंगवेरपुर गांव में फोर्स तैनात, ग्रामीणों में आक्रोश

उधर हत्‍या के बाद श्रृंगवेरपुर गांव में सोमवार को गांव में पुलिस तैनात है। कत्ल मामले को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। विरोध में वहां की दुकानें बंद हैं। लखनऊ-राजमार्ग स्थित भगौतीपुर में लोग जुटने लगे हैं, शव रखकर रास्‍ताजाम करने की तैयारी है। सीओ सोरांव, नवाबगंज इंस्पेक्टर और स्थानीय चौकी प्रभारी के साथ गांव में फोर्स मौजूद है। फिलहाल अभी तक शव पोस्‍टमार्टम के बाद गांव नहीं पहुंचा है। दोपहर तीन बजे तक शव के गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

घाट पर लकड़ी बेचने को लेकर अक्सर होता है विवाद

श्रृंगवेरपुर घाट पर अंत्येष्टि भी होती है। वहां लकड़ी बेचने के लिए कुछ लोगों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है। घाट पर पप्पू भी अपने बेटे देवेश के साथ लकडिय़ां बेचता है। रविवार की रात अनुसूचित जाति के लोगों से लकड़ी बेचने के मसले पर पप्पू से कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो दूसरे पक्ष ने पप्पू को लाठी, डंडे से पीट दिया गया। फिर पप्पू के पक्ष की ओर से फायरिंग की गई तो रामदुलारे सरोज के बेटे संजय (19) को गोली लग गई। इससे संजय जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।

आरोपित फरार, तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

फायरिंग से श्रृंगवेरपुर घाट पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। आनन-फानन में संजय को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घायल पप्पू को भी भर्ती कराया गया। कत्ल की खबर पाकर एसपी गंगापार एनके सिंह नवाबगंज पुलिस के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पप्पू के बेटे देवेश की तलाश में पुलिस पहुंची मगर वह घर से फरार हो गया था। पुलिस आरोपितों को पकडऩे के लिए छापेेमारी कर रही है। फिलहाल अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।