Sunday , January 19 2025

यूपी बोर्डः प्रवेश पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन कार्ड भी ले जाना होगा अनिवार्य

up board images के लिए इमेज नतीजे

माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने कहा कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ कक्षा-9 का रजिस्ट्रेशन कार्ड और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों को कक्षा-11 का रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर जाना अनिवार्य होगा।

प्रमुख सचिव ने रविवार को 18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड या सरकार की ओर से जारी कोई पहचान पत्र भी अपने साथ लेकर जाना होगा। परीक्षार्थी सेंटर में पारदर्शी बाक्स तथा पानी की बोतल भी परीक्षा कक्ष में ला सकते है, लेकिन परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार की अध्ययन सामग्री, मोबाइल, हेडफोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, बैग ले जाने नहीं दिया जाएगा।