Sunday , January 19 2025

संदिग्ध हालत में जलकर नौवीं के छात्र की मौत

Image result for jali hui body ki images

बरेली। एक छात्र की संदिग्ध हालात में जलने से मौत हो गई। उसे रविवार को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस मामले को हादसा मान रही है।

कैंट थाना क्षेत्र के गांव कांधरपुर निवासी जोगेंद्र ने बताया की रविवार को वह परिवार के साथ सीबीगंज के गांव बादशाह नगर गए थे। घर पर 16 वर्षीय बेटा अभिषेक जिद करके घर पर ही अकेला रुक गया था। अभिषेक कक्षा नौ का छात्र था। रात में उन्हें एक पड़ोसी ने बेटे के जलने और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली। जब वह अस्पताल पहुंचे तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी। पड़ोसी ने बताया कि रविवार शाम जोगेंद्र के घर से अचानक चीखने की आवाजें आने लगीं। जाकर देखा तो अभिषेक आग की लपटों से घिरा था। जैसे-तैसे आग बुझाई गई। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभिषेक मानसिक रूप से कमजोर था। परिजन ने बताया कि वह अक्सर घर में खड़ी बाइकों से पेट्रोल निकाल लेता था। हो सकता है कि रविवार रात भी उसने पेट्रोल निकाला हो और तभी किसी तरह आग लग गई हो। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।