Thursday , December 19 2024

DMart: दिल्ली में धमाकेदार इंट्री को तैयार है यह रिटेल चेन, दूसरे सबसे अमीर शख्स की है कंपनी

Image result for D'Mart KI IMAGE

नई दिल्ली- भारत के सबसे बड़े सुपरमार्केट चेन में शुमार DMart जल्द ही दिल्ली में स्टोर खोलेगी। इसके साथ ही कंपनी राष्ट्रीय राजधानी में धमाकेदार इंट्री के लिए तैयार है। इस कदम से भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके राधाकिशन दमानी के ब्रांड का पश्चिम एवं दक्षिण भारत के बाहर प्रसार होगा। अंग्रेजी अखबार ‘Economic Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक DMart की पैरेंट कंपनी Avenue Supermarts Ltd ने दिल्ली में अपने पहले सुपरमार्केट के लिए पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के आसपास के इलाके में 50,000 वर्ग फुट जमीन ली है।

अभी पश्चिम भारत में सीमित है कंपनी 

Avenue Supermarts के मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करीब 200 सुपरमार्केट स्टोर हैं। उत्तर भारत में गाजियाबाद और पंजाब में कंपनी के स्टोर्स हैं।

कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल 

इस साल एवेन्यु सुपरमार्केट के शेयर 31 फीसद तक चढ़े हैं। इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 36,000 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे फोर्ब्स की हालिया सूची में 17.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ राधाकिशन दमानी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।