Sunday , January 19 2025

Petrol Diesel Rate Today 20th Feb 2020: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

Image result for petrol images

Petrol Diesel Rate Today 20th Feb 2020: पेट्रोल डीजल के दामों में बुधवार यानी 20 फरवरी को मामूली गिरावट आई है। पेट्रोल-डीजल 5 पैसे सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 20फरवरी 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 71.89 64.65
मुंबई 77.56 67.75
कोलकाता 74.53 66.97
चेन्नई 74.68 68.27

 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, वायदा बाजार में 41,300 के पास आया 10 ग्राम Gold का दाम

33.76 रुपये लीटर वाला पेट्रोल ऐसे बढ़कर हो जाता है 73.19 रुपये

इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में एक फरवरी 2020 को एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 33.76 रुपये था। इसमें 32 पैसे भाड़ा और अन्य खर्चे मिलाकर डीलर को मिला 34 रुपये 8 पैसे में। इस पर 19.98 रुपये एक्साइज ड्यूटी, 3.57 रुपये डीलर का कमीशन,  15.56 रुपये वैट जुड़कर लोगों को मिला 73.19 रुपये प्रति लीटर।