Sunday , January 19 2025

वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम कालोनी में युवक का सुबह शव मिलने से सनसनी

Image result for murder man ki image

वाराणसी- कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम कालोनी, सिकरौल में गुरुवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक का संदिग्‍ध हाल में सिर कूचा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्‍त अरविंद कुमार उर्फ लालू के रुप में की। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मामले की छानबीन करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया है। आशंका के आधार पर मृतक के मित्रों क्रमश: हरिओम चौहान, भोनू गुप्ता, कल्लू चौहान और जादू चौहान उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,

स्‍थानीय लोग सुबह टहलने के लिए निकले तो एक युवक का क्षेत्र में सिर कूचा हुआ शव मिलने की जानकारी हुई। इस बाबत तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई तो जांच के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं पुसिल को जांच के दौरान शराब की बोतलें और गिलास मिला। जानकारी होने के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस के अनुसार युवक का सिर कूचकर हत्या की गई है। शराब की बोतल और गिलास मिलने से तय है कि साथ में उठने बैठने वालों का ही हत्‍या में हाथ हो सकता है।

मृतक लालजी राजभर नामक पान विक्रेता के पांच पुत्रों में तीसरे नम्बर का है। वह बुधवार की देर रात मुहल्ले में स्थित शायर माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर आयोजित वार्षिक श्रृंगार के लिए रंग-रोगन करने अपने कुछ मित्रों के साथ निकला था। सिकरौल निवासी एक व्यक्ति के खाली प्लाट पर अपने मित्रों के साथ शराब पीने के दौरान हुये विवाद के दौरान हथौड़ी से सिर पर प्रहार कर बुरी तरह से सिर कूचकर हत्या करने की आशंका है। सीसीटीवी फुटेज में मृतक अपने मित्र के साथ हाथ में डंडा लिए जाता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने आशंका पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।