Sunday , January 19 2025

लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों में तीन-चार दिनों तक रहेगा बारिश व बदली का दौर, ये कहते हैं मौसम विज्ञानी

Image result for BARISH MAUSAM IMAGES

लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों और प्रदेश के कई स्थानों पर तीन-चार दिनों तक बारिश, बौछारों व बदली का दौर दस्तक देने जा रहा है। बुधवार शाम से शहर में बादलों की आंशिक मौजूदगी ने इसका इशारा भी किया।

शुक्रवार और शनिवार को राजधानी समेत आस-पास छिटपुट बूंदाबांदी, हल्की बारिश की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पास नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है।
इसके चलते प्रदेश में तीन-चार दिनों तक मौसमी बदलाव दिखेंगे।

इन सबके बीच बुधवार को धूप ने गुजरती फरवरी के तीखे तेवरों की तपन का अहसास कराया।

दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज  हुआ, यह सामान्य रहा।