Sunday , January 19 2025

मायावती की सलाह, दिल्ली के हालात सामान्य करने पर ध्यान दें मुख्यमंत्री केजरीवाल

mayawati के लिए इमेज नतीजे

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के हालात सामान्य करने के लिए प्रयास करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा पर राजनीतिक दल गंदी राजनीति कर रहे हैं। केंद्र सरकार को दिल्ली पुलिस को स्वतंत्र रूप से काम करने देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दूसरे राज्यों में राजनीति करने की जगह दिल्ली के हालात पर ध्यान देना चाहिए। यही बेहतर होगा। बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।इसके पहले बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही हिंसा, उपद्रव व आगजनी की घटनाएं अति दुखद व निंदनीय है।

केंद्र व दिल्ली की सरकार इन घटनाओं को पूरी गंभीरता से ले और इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए और सभी लापरवाह व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।