Sunday , January 19 2025

फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जानें दिल्ली सर्राफा बाजार में किस रेट पर बिका 10 ग्राम Gold

Image result for फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी भी हुई सस्ती KI EMAGES

Gold Silver Rate Today 27Feb 2020: विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती ग्राहकी उतरने से सोना गुरुवार को 90 रुपये टूटकर 43,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं सोने का वायदा भाव गुरुवार को 279 रुपये की बढ़त के साथ 42,989 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी भी 40 रुपये की गिरावट के साथ 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे

  • सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम    43,820 रुपये
  • सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम    43,650 रुपये
  • चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम    48,500 रुपये
  • चांदी वायदा प्रति किलोग्राम    46,984 रुपये
  • सिक्का लिवाली प्रति इकाई     970 रुपये
  • सिक्का बिकवाली प्रति इकाई    980 रुपये
  • गिन्नी प्रति आठ ग्राम    31,200 रुपये
  • सोने का वायदा भाव 279 रुपये चढ़ा

    सोने का वायदा भाव गुरुवार को 279 रुपये की बढ़त के साथ 42,989 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून अनुबंध 279 रुपये या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,989 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 102 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 259 रुपये या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,763 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,918 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,653.70 डॉलर प्रति औंस पर था।

    चांदी का वायदा भाव 539 रुपये चढ़ा

    वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बृहस्पतिवार को चांदी का वायदा भाव 539 रुपये चढ़कर 47,115 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च वायदा 539 रुपये या 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,115 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 4,163 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 537 रुपये या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,660 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 1,764 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।