Saturday , March 1 2025

हाईट बैरियर हटाने के लिए किया प्रदर्शन

demanding-the-removal-of-the-barrier-built-on-the-bridge-cask-give-encompass-rural_1482604286क्षेत्र के धरम्मरपुर-जमानिया पर बने पीपा पुल के दोनों तरफ  लगाए गए हाईट बैरियर को लेकर ग्रामीणों में रोष है। उसे हटाने की मांग को लेकर किसान मोर्चा के तत्वावधान  में ग्रामीणों ने पीपा पुल के पास बैठकर शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया।
 
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि हाईट बैरियर लगा देने से किसानों के  सामने पशुओं के चारे के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। 22 तारीख को धरना-प्रदर्शन कर चेताया गया था। अधिकारीयों ने आश्वासन दिया था कि  जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन अब तक कोई सार्थक कदम नहीं  उठाया गया है।

इससे कोटियां  धरम्मरपुर  सरैया   करकटपुर  मलपुरवा  गजाधरपुर  कटरिया  पुरैना  सराय मुहम्मदपुर आदि कई  गांव के किसान परेशान हैं। जिलाधिकारी को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया  गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह बैरियर मात्र किसानों  को परेशान करने के लिए लगाया गया है।

इसका विरोध तब तक किया जाएगा जब तक  इसके हटवा नहीं लिया जाता। इस मौके पर रिजवान अहमद   अनिल यादव  संजय यादव  त्रिलोकी यादव  भयंकर यादव  रामसुधार  शिवकुमार   रामसूरत  सुभाष  दलसिंगार  चुन्नू  गोविंद यादव  सुनील यादव  मकनू   राजेश  अमीरचंद  कपिलदेव  पारस  अनिल आदि मौजूद थे।