Sunday , January 19 2025

यूपी में आज जुमे की नमाज को लेकर खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Image result for ALERT IN UP IMAGES

दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा को देखते हुए शुक्रवार की नमाज को लेकर प्रदेश की खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया है। इसे देखते हुए सभी जिलों के अफसरों को चौकन्ना कर दिया गया है। संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी मुख्यालय ने पहले से ही शुक्रवार तक के लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों में कैंप करने को कहा है।

इसमें बुलंदशहर में आईजी ज्योति नारायण, मुरादाबाद में एडीजी बरेली अविनाश चंद्रा, रामपुर में एडीजी पीएसी राम कुमार, बिजनौर में डीआईजी एसआईटी जे रविंदर गौड़, अलीगढ़ में एडीजी आगरा अजय आनंद, मुजफ्फरनगर में आईजी पीटीएस मेरठ लक्ष्मी सिंह और फिरोजाबाद में आईजी रेलवे विजय प्रकाश कैंप कर रहे हैं।

अलीगढ : जुमे की नमाज पर कड़ी सुरक्षा का खाका खींचा
अलीगढ़ में बीती 23 फरवरी को हुए उपद्रव के बाद जुमे की पहली नमाज शुक्रवार दोपहर में पढ़ी जाएगी। इस नमाज को अमन चैन से कायम कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया है। रेड अलर्ट स्कीम लागू कर 4000 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का भारीभरकम फोर्स लगाया गया है।

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि जुमे की नमाज को देखते हुए बाहर से पांच एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 500 सिपाही, 400 महिला सिपाही, 15 क्यूआरटी (एक क्यूआरटी में लगभग 12 पुलिसकर्मी), 9 कंपनी पीएसी (एक कंपनी में 140 कर्मी), दो कंपनी आरएएफ (एक कंपनी में 140 कर्मी), एक कंपनी आरएएफ रिजर्व में रखी है।

इनके साथ शहर के सात थानों का फोर्स, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चलने वाले सुरक्षा कर्मी और अन्य स्टाफ मिला कर ये संख्या लगभग 4 हजार तक पहुंच गई है, जिसमें देहात से भी बुलाया गया फोर्स शामिल है।

उपद्रव की जांच को एसआईटी गठित
23 फरवरी को ऊपरकोट, बाबरीमंडी, जमालपुर में हुए उपद्रव और उसके बाद के हुए मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। ये टीम अलग अलग स्थानों पर हुए घटनाक्रमों में दर्ज 14 मुकदमों की जांच करेगी। वहीं, अब तक 5011 लोग कार्रवाई की जद में आ चुके हैं। इन सभी को अलग-अलग तरीके से नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिसका उन्हें जवाब देना होगा।

आज जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट 
वहीं नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा के बाद मेरठ जोन में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। आज जुमे की नमाज को देखते हुए जिले को 11 जोन, 31 सेक्टरों और 62 सब सेक्टरों में बांटकर आरएएफ, पीएसी और पुलिस की तैनाती की गई है। सभी जोन और सेक्टरों में एडिशनल एसपी, सीओ और मजिस्ट्रेट फोर्स के साथ तैनात रहेंगे।

एसएसपी अजय साहनी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार को सभी एडिशनल एसपी, सीओ के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि एसपी सिटी डॉ एएन सिंह और एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी को शहर की निगरानी में लगाया गया है।