Sunday , January 19 2025

यूपी बोर्ड: विज्ञान विषय का पेपर आउट, ईंट भट्टे पर सॉल्वर से परीक्षा दिलवाते पकड़े गए नकल माफिया

UP BOARD 2020 VIGYAN PAPER के लिए इमेज नतीजे

 

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के दौरान अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है। शनिवार को अतरौली में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के विज्ञान विषय का पर्चा आउट हो गया। आज पहली पाली में हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा थी, जिसके पहले पर्चा लीक हो गया।

नकल माफिया पर्चा आउट कराकर उसे भाजपा नेता अभय शर्मा के ईंट भट्टे पर सॉल्वर से सॉल्व करा रहे थे। इसकी खबर जब उप जिलाधिकारी को मिली तो वह दल-बल के साथ ईंट भट्टे पर पहुंच गए, उन्हें देखते ही सॉल्वर अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग गए।

मौके पर एसडीएम को यूपी बोर्ड की 20 कॉपियां, छह मोटरसाइकिल व चार मोबाइल मिले। पुलिस ने भट्टा चौकीदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह कॉपियां किस कॉलेज की हैं, अभी तक पता नहीं लग सका है क्योंकि उसके पन्ने अलग-अलग हैं।