Thursday , December 19 2024

Yes Bank News : निर्मला सीतारमण ने जमाकर्ताओं को दिया उनका पैसा सुरक्षित होने का आश्वासन

Image result for yes bank images

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा है कि यस बैंक के जमाकर्ताओं को घबराने होने की जरूरत नहीं है और आरबीआई बहुत जल्द रीस्ट्रक्चरिंग प्लान लेकर आएगी। वहीं, Yes Bank मामले पर मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने कहा है कि मैं सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनका पैसा सुरक्षित है और घबराने की जरूरत नहीं है। उधर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंक (Yes Bank) और मैनेजमेंट को समय देना होगा ताकि जो भी जरूरी कदम हैं वो उठा सकें। शुक्रवार को कारोबार के दौरान यस बैंक का शेयर 55 फीसद टूट गया, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने यस बैंक के मसले पर कहा कि ये सरकार की लापरवाही को दिखाता है। अब देखना ये होगा कि यस बैंक के जो जमाकर्ता हैं, वो क्या करते हैं। मुझे लगता है कि वे भी PMC बैंक के जमाकर्ताओं की तरह ही परेशान हैं।

जमाकर्ताओं को उनका पैसा सुरक्षित होने का आश्वासन देती हूं, उनके हित में उठाए गए कदम: वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यस बैंक मामले में कहा, मैं सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि उनका पैसा सुरक्षित है। मैं लगातार आरबीआई के संपर्क में हूं। जो कदम उठाए गए हैं, वे जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में हैं।

प्रशांत कुमार ने संभाली यस बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी

प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को यस बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी संभाली। वह इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और सीएफओ के पद पर काम कर चुके हैं। RBI और फाइनेंशियल सर्विसेज विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर कुमार ने निजी क्षेत्र के बैंक के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया है।

SBI चेयरमैन ने कहा, जमाकर्ताओं को नहीं है घबराने की जरूरत, RBI जल्द लाएगी स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि यस बैंक के जमाकर्ताओं को घबराने होने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आरबीआई बहुत जल्द रीस्ट्रक्चरिंग प्लान लेकर आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कोई सेक्टोरल प्रोब्लम नहीं है, बल्कि एक बैंक विशेष की समस्या है। उन्होंने कहा कि आरबीआई जरूरत पड़ने पर समय-समय पर ऐसे कदम उठाता है और उठाता रहेगा। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एसबीआई यस बैंक में कितना इन्वेस्टमेंट करेगी, इसकी इनप्रिंसिपल अप्रूवल की सूचना गुरुवार रात स्टॉक एक्सचेंज को भेज दी गई है।

Yes Bank News : CEA बोले, जमाकर्ताओं का पैसा सुरक्षित, चिदंबरम ने कहा, सब सरकार की गलती

Yes Bank मसले पर मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने कहा है कि मैं सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनका पैसा सुरक्षित है और घबराने की जरूरत नहीं है।

50,000 से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक, जानिए सभी बड़े अपडेट

भारतीय रिजर्व बैंक ने नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के Yes Bankपर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया। Yes Bankपर 30 दिन की अस्थायी रोक लगाते हुए इस दौरान खाताधारकों के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय कर दी है। इस पूरी अवधि में खाताधारक 50 हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल सकेंगे। यदि किसी खाताधारक के इस बैंक में एक से अधिक खाते हैं तब भी वह कुल मिलाकर 50 हजार रुपये ही निकाल सकेगा। यह रोक 5 मार्च की शाम छह बजे से 03 अप्रैल तक जारी रहेगी।