Friday , December 20 2024

यूपी में लॉकडाउन: सब्जियों के दाम में लगी आग, सड़कों पर बढ़ी भीड़, जानिए क्या है आपके शहर का हाल

sabzi mandi images के लिए इमेज नतीजे

रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद कोरोना से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसके पहले चरण में प्रदेश के 16 जिलों को बंद किया गया है। रविवार को दिनभर की बंदी के बाद सोमवार सुबह जब आवश्क दुकानें खुलीं तो खरीददारी के लिए भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। यहां पढ़िए जनता कर्फ्यू के बाद आज सुबह कैसा रहा आपके शहर का हाल-

रामपुर जिले की सीमाएं सील
आज दोपहर से रामपुर जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। सीमा के अंदर आने वाले हर व्यक्ति का नाम पता नोट किया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस द्वारा यूपी के लोगों के उत्तराखंड में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ उत्तराखंड निवासियों को नाम पता चर्ज करने के बाद प्रवेश मिल सकता है।

अलीगढ़
अलीगढ़ में एक दिवसीय जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को आवश्यक खाद्य सामग्री दूध, सब्जी, किराना की दुकानों पर खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों ने सामान्य दिनों की अपेक्षा दूध, सब्जी और किराने का सामान बहुतायत में खरीदना शुरू कर दिया है। दुकानों पर सामान खरीदने के लिए सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है। सरकार द्वारा दवा, दूध, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने के लिए छूट दी गई है। वहीं आम जनता का आरोप है कि दुकानदार सामान्य मूल्यों से महंगे बेचे जा रहे हैं।

प्रयागराज
यहां सुबह से ही लॉकडाउन का साइड इफेक्ट दिखना शुरू हो गया है। सब्जी के दामों में एकाएक आग लग गई है। पिछले सप्ताह 20 से 30 रुपये किलो बिक रहा टमाटर सोमवार को 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक शहर की तमाम सब्जी मंडी में बिका।

हरी सब्जियों के दाम में भी प्रति किलो 15 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। गऊ घाट, आजाद नगरी आदि मोहल्लों में सुबह सुबह दुकान लगने पर देखते ही देखते सभी सब्जियां बिक गईं।

लखीमपुर खीरी
जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन लखीमपुर खीरी में सुबह से ही किराने, दवा, दूध समेत जनता की जरूरतों से जुड़ी दुकानें खुलीं। हालांकि सब्जियों के भाव में काफी उछाल आ गया। दुकानदार मनमाने भाव पर सब्जी की बिक्री करते दिखे। सड़कों पर प्रतिबंध के बाद भी टेंपो, रिक्शा आदि दौड़ते नजर आए।

कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम ने सात प्रर्वतन टीमें गठित की हैं। इन टीमों का अध्यक्ष एसडीएम को बनाया गया है। सड़कों पर भीड़ देखते हुए प्रशासन भी हरकत में आ गया। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसडीएम व पुलिस अफसरों को नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

मुरादाबाद 
मुरादाबाद में आज सुबह से ही काफी चहलपहल नजर आई। लोग अपने दुपहिया और चारपहिया वाहनों से बाहर निकले हैं। पेट्रोल पंप खुले हुए हैं। बैंक और एटीएम भी खुले हैं। हालांकि वाहनहीन लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कत उठानी पड़ रही है। सब्जियां और दूध मिल रहे हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे सूने पड़े हुए हैं।बदायूं
बदायूं में सोमवार को बाजारों में तो भीड़भाड़ कम दिखाई दी, लेकिन किराने, सब्जी और मेडिकल स्टोरों पर भीड़ बढ़ गई। शहर के घंटाघर, बड़ाबाजार, पुराना बाजार, सराफा बाजार, छह सड़का में अमूमन दस बजे तक खुलने वाला बाजार 11 बजे तक भी नहीं खुले।

कुछ दुकानदार 11 बजे दुकानें खोल रहे थे तो कई बंद पड़ी थीं। शहर में आवाजाही भी अन्य दिनों की अपेक्षाकृत कम नजर आई। सब्जी मंडी में काफी भीड़ रही, तो किराने की दुकानों पर भी लोगों ने खरीदारी की। मेडिकल स्टोरों पर भी लोग काफी संख्या में नजर आए।

इधर, जिले में एक अफवाह उड़ गई कि जो तड़के तीन बजे तक सोता रहा वह सोता ही रह जाएगा या पत्थर का हो जाएगा। इसके चलते लोगों ने तड़के तीन और चार बजे अपने घरों में ताली और थाली पीटना शुरू कर दिया।

शाहजहांपुर
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोमवार को शाहजहांपुर जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या रोजाना की अपेक्षा कम रही। जरूरतमंद लोग ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं आइसोलेशन वार्ड में कोरोना का कोई भी संदिग्ध नहीं पहुंचा है।