Sunday , January 19 2025

एयर एशिया की फ्लाइट में सफर कर रहा कोरोना संदिग्ध, विमान की खिड़की से कूदा पायलट

AIRASIA FLIGHT IMAGES के लिए इमेज नतीजे

एयर एशिया की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विमान में कोरोना से संदिग्ध व्यक्ति के सफर करने की खबर मिली। ये खबर मिलते ही विमान में दूसरे यात्री और क्रू के सद्स्य घबरा गए और लैंडिंग के बाद पायलट-इन-कमांड कॉकपिट की स्लाइडिंग खिड़की से कूद गया।

20 मार्च को एयर एशिया की फ्लाइट 15-732 पुणे से दिल्ली जा रही थी। विमान में कोरोना से संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चलने के बाद दूसरे यात्रियों की तुरंत जांच की गई। हालांकि सभी की जांच नकारात्मक आई। इस बारे में एयर एशिया के प्रवक्ता ने कहा कि 20 मार्च को पुणे से दिल्ली आ रहे विमान में संदिग्ध कोरोना वायरस मरीज की पहचान की गई थी।

एयर एशिया के विमान में पहली पंक्ति में बैठे व्यक्ति के संदिग्ध होने की खबर से विमान में हाहाकार मच गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लैंडिंग के बाद विमान को अलग खड़ा कर दिया गया था। एयर एशिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि बाकी यात्रियों को पीछे के रास्ते से उतारा गया। प्रवक्ता ने बताया कि विमान को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया और साफ सफाई की गई।

बता दें कि अबतक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। कोरोना से देशभर में कुल 7 लोगों की मौतें हो चुकी है।