Monday , January 20 2025

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोरोना के नियंत्रण के लिए अपने विधायक निधि से 15 लाख रुपये जिला प्रशासन को देते हुए आग्रह किया है

सुरेंद्र सिंह ने कोरोना के नियंत्रण के लिए अपने विधायक निधि से 15 लाख रुपये जिला प्रशासन को देते हुए आग्रह किया है कि इस धनराशि से हमारे विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने के अलावा लोगों में मास्क वितरण व अन्य जरूरतों में खर्च करें।

विधायक ने कोरोना को महामारी बताते हुए लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है। साथ ही प्रशासन को भी मानवीय दृष्टिकोण अपनाने को कहा है। विधायक ने पुलिस प्रशासन को चेताया है कि वे फल, सब्जियों, किराना, दवाई व दूध की दुकानों को कतई बंद न कराएं। ऐसा जो कराएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जो गाइड लाइन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जारी किया है, उसी का पालन होना चाहिए। इससे इतर कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा।