Friday , December 20 2024

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं 

लखनऊ।दोस्तों आपको बता दी जैसा कि भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। अभी तक किस वायरस से भारत में 700 से अधिक लोग संक्रमित हैं। तो वहीं 15 लोगों से अधिक मौतें भी हो चुकी हैं। आपको बता दे जैसा कि भारत में 45 लोग इस वायरस से स्वस्थ भी हुए हैं।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं
दोस्तों आपको बता दें जैसा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे 21 दिनों के लिए संपूर्ण भारत देश में लॉक डाउन के आदेश दिए हैं। लेकिन इस आदेश के बाद कुछ ऐसे भी लोग हैं जो लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे है। इस नियम के अनुसार घर से निकलना सख्त से सख्त मना है। फिर भी कुछ लोग इसका उल्लंघन करते हुए अपने घर से बाहर निकल रहे हैं।
लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे लोग गए। लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है, अब बेवजह सड़क पर या घर से निकलने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश मिल गया है। लेकिन बुधवार की सुबह भी जिला मुख्यालय की सड़कों पर आम दिनों की तरह ही अपने-अपने दोपहिया व चारपहिया वाहन लेकर रोड पर आते-जाते देखा गया। हालांकि केन्द्र व राज्य सरकार के आदेश को जिला प्रशासन द्वारा अमल में लाते हुए जिला स्तरीय प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं
आपको बता दे जैसा कि दोस्तों सरकार ने पुलिस वालों को सख्त आदेश दिया है कि जो भी व्यक्ति लॉक डाउन का पालन ना करें और घर से बाहर घूमते हुए दिखे तो उसे तुरंत हिरासत में ले और उसके ऊपर कार्यवाही करें नियम तोड़ने की इसलिए आपसे गुजारिश है कि लॉक डाउन समय घर में ही रहे और यदि बहुत जरूरत है तभी घर से बाहर जाए वरना आपको घर से बाहर निकलना बहुत भारी पड़ सकता है। यही एक मौका है भारत से कोरोना वायरस को खत्म करने का इसलिए लॉक डाउन का पालन करें और जितना हो सके उतना कम बाहर जाए और घर में ही रहे।
इलाकों में अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों ने घूम-घूमकर लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने की लोगों से अपील कर रही है। लॉक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त दिख रहा है। बता दें कि गैर जरूरी कामों से बेवजह सड़क पर इधर- उधर घूमनेवाले वाहन चालकों पर प्रशासन की सख्ती शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, धर्मशाला चौक सहित आस पास के इलाके में भी देखने को मिला। जिला परिवहन पदाधिकारी  के नेतृत्व में नगर थाना व ट्रैफिक पुलिस के जवानों को हर आने जाने वाले कि पूरी जानकारी दस्तावेज दिखाने के बाद ही आगे जाने देने की इजाजत मिल है