Sunday , January 19 2025

Coronavirus Updates: अफवाहों पर न दें ध्यान, लॉकडाउन आगे बढ़ाने की योजना नहीं- केंद्र सरकार

CoronaVirus in Agra LockDown applied in Agra due to coronavirus

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इसे आगे बढ़ाने का फिलहाल कोई योजना नहीं है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गॉबा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,’मुझे इस तरह की रिपोर्ट्स देखकर हैरानी हुई, लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। बता दें कि बंगाल में एक संक्रमित व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार 29 मार्च शाम 7.30 बजे तक 1024 मामले सामने आए हैं। मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। 96 लोग ठीक हो गए हैं।

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर के 203 देशों में मरीजों की संख्या 6,38,146 मामले हो गए हैं और 30,105 मौतें हो गई हैं।