Sunday , January 19 2025

लखनऊ में फंसे यात्रियों को भोजन कराया-राजघराना ग्रुप

Avadh Shilpgram of Lucknow (लखनऊ का अवध ...

लखनऊ।सवांददाता वृजेश की रिपोर्ट, राघराना सी एंड आई डी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से सभी लखनऊ में फसे यात्रियो को भोजन कराया गया।इसका अगुवाई कम्पनी के एमडी अशोक कुमार गुप्ता ने किया।  एमडी के साथ एसओ अजय कुमार सिंह,विशम्भर यादव,रानू तिवारी सहित सेवईं के अजय साई भी मौजूद थे।

पीएम मोदी के सख्त निर्देश के बाद जो राहगीर और मजदूर जहाँ पाए गए उन्हें वही रोककर सोशल दूरी बनाए रखने की शासन ने कमर कस लिया।

इस मुश्किल मौके पर राजघराना कम्पनी ने  खानाऔर पानी का पूरा इंतजाम किया |अवध शिल्प ग्राम में सभी को भोजन वितरण किया गया राजघराना एंड लोक निर्माण टीम के दर्जनभर स्टाफ ने हिस्सा लिया।

शिल्पग्राम में हजारों की संख्या में मजदूरों को रोकर रहने की इंतजाम का जायजा लेने आए लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय, डीएम और उपस्थित आला अधिकारियों ने राजघराना ग्रुप की कार्यो की जमकर सराहना किया।