Saturday , January 18 2025

बलिया :जीप खाई में पलटी, एक की मौत कई घायल

accident_1457266161
बैरिया क्षेत्र में लगे सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल पर लगे मेले को देखने के लिए बिहार के भोजपुर जनपद से आ रही कमांडर जीप शनिवार की सुबह यूपी-बिहार के सीमा पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे जीप मेें सवार आठ लोग घायल हो गए। इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय तथा अन्य घायलों को निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया
सुदिष्ट बाबा समाधि स्थल पर लगे मेले को देखने के लिए शनिवार की सुबह भोजपुर जनपद के बरहा थाना क्षेत्र के जानकी बाजार से एक कमांडर जीप 16 सवारियों को लेकर आ रही थी। बिहार से ज्योहि यूपी की सीमा तक पहुंची थी कि अचानक जीप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे जीप में सवार भोजपुर जनपद के बहरा थाना क्षेत्र के बरहा थाना क्षेत्र के खलिफा के टोला निवासी रीना देवी (36) पत्नी रामपुकार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बरहा थाना क्षेत्र के हरि के डेरा निवासी स्वेता देवी (50), ममता देवी (55), राधिका देवी (44), छोटी कुमारी (20), मंजू यादव(37), स्वेता कुमारी (16), रंजू कुमारी (14), शिखा कुमारी (16) तथा बलिया जनपद के दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी चालक कमालु यादव (45) गंभीर रुप से घायल हो गए।

वहीं सूचना पर पहुंची बिहार पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए आरा भेज दिया तथा अन्य घायलों को निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराकर आरा जिला अस्पताल भेज दिया गया