Friday , December 20 2024

दिल्ली कैंसर संस्थान में दो और नर्स मिलीं कोरोना पॉजिटिव, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

US health workers 'not removing protective gear correctly ...

रेजिडेंट डॉक्टर के बाद दिल्ली के कैंसर संस्थान में दो और नर्स कोरोना संक्रमित मिली हैं। अब तक दिल्ली में एक दर्जन डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 100 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ क्वारंटीन हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में दो नर्सें संक्रमित मिली हैं। दो दिन पहले इसी अस्पताल की एक रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित मिली थी। इस डॉक्टर के संपर्क में आने ये दोनों नर्सें भी संक्रमण की चपेट में आई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इन दोनों के परिजनों और इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच कर रही हैं।

फिलहाल अस्पताल को बंद कर सैनिटाइज किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महिला रेजिडेंट डॉक्टर के संपर्क में करीब 19 लोग आए हैं, जिन्हें क्वारंटीन किया जा चुका है। इन्हीं में ये दो नर्स शामिल हैं।

अब तक मिले संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी

  • एम्स में फिजियोलॉजी विभाग का रेजिडेंट संक्रमित। इनकी गर्भवती डॉक्टर पत्नी भी संक्रमित हैं।
  • सफदरजंग अस्पताल में बॉयोकैमिस्ट्री और पल्मोनरी के दो डॉक्टर संक्रमित।
  • मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टर संक्रमित। दोनों दंपती हैं।
  • पूर्वी दिल्ली के एक प्राइवेट क्लीनिक में कार्यरत डॉक्टर संक्रमित।
  • दिल्ली स्टेट कैंसर अस्पताल में एक डॉक्टर, दो नर्स संक्रमित।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के एक डॉक्टर संक्रमित।

अब तक क्वारंटीन डॉक्टर-नर्स

  • राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के 14 डॉक्टर व नर्स।
  • आरएमएल अस्पताल में 17 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ।
  • सफदरजंग अस्पताल में 21 डॉक्टर व नर्स।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल में 12 डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ।
  • कैंसर अस्पताल में 17 डॉक्टर, नर्स और टेक्नीशियन।
  • दिल्ली एम्स में 15 डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ।