Sunday , January 19 2025

PUBG: खेलते हुए 11 साल के बच्चे ने कर दी चार वर्षीय मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

PUBG Mobile becomes top-earning global game

आगरा जिले के थाना अछनेरा के गांव कठवारी में 11 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए चार वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद अपने रिश्तेदार के साथ उसका शव सरसों के तूरे (भूसे) में दबा दिया। पुलिस ने रविवार को घटना का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए।

कठवारी गांव में दो अप्रैल की रात चार वर्षीय निम्मी की हत्या में पुलिस ने 11 साल के बच्चे और उसके रिश्तेदार सोहन को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्चे ने पबजी गेम खेलने के दौरान नकल करते हुए निम्मी को गर्दन पकड़कर उठा लिया था, जिससे उसकी जान चली गई।

बाद में रिश्तेदार के साथ मिलकर शव को सरसों के तूरे (भूसे) में दबा दिया था। मजदूरी करने वाला सोहन निम्मी के घर में किराए पर रहता है। शमसेर के ही घर में निम्मी का शव भैंसों के बाड़े में भूसे के ढेर में दबा मिला था।

पूछताछ में पुलिस के सामने उगला जुर्म

शक के आधार पर जब पूछताछ चल रही थी तो शमसेर के घर में किराए पर रहने वाले सोहन ने कहा कि उसे कुछ जानकारी नहीं, हां.. निम्मी की चप्पल बाड़े में ही पड़ी देखी है। पुलिस को चप्पल बरामद हुई तो शक सोहन पर और बढ़ गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि हत्या उसने नहीं, उसके 11 साल के रिश्तेदार ने की है, जो उसके साथ ही रहता है। बच्चे ने बताया कि वो सोहन के मोबाइल में पबजी गेम खेल रहा था।

गेम में दिख रहा कार्टून एक लड़की को गर्दन पकड़कर उठा रहा था। वहां निम्मी खड़ी थी। उसने उसी की गर्दन पकड़कर उठा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। उसने सोहन को बताया तो उसने शव को भूसे में छिपा दिया।

गले में डाल दिया था रस्सी का फंदा

सोहन को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। बच्चे को बाल सुधार गृह भेजा गया है। बच्चे ने बताया कि रिश्तेदार (सोहन) ने निम्मी के गले में रस्सी का फंदा डाल दिया था, ताकि पुलिस समझे कि हत्या इत्तफाक से नहीं हुई बल्कि जानबूझकर की है, इससे शक किसी और पर जाता।