Monday , February 24 2025

Railway: रेलवे ने 2500 कोचों को कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड में किया तब्‍दील

वेंटिलेटर: कोव‍िड-19 : रेलवे ने तैयार ...

भारतीय रेलवे भी इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पूरी शिद्दत के साथ जुटा हुआ है। रेलवे ने 2500 कोचों को कोरोना वायरस पीडि़तों के लिए आइसोलेशन में वार्ड में तब्‍दील कर दिया है। हालांकि, भारत में अभी तक स्थिति काबू में है और अस्‍पतालों में लोगों का इलाज हो रहा है, लेकिन हालात कब बेकाबू हो जाएं कहा नहीं जा सकता। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा अभी 4000 के आसपास है।

रेलवे द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 2500 कोचों में अब 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार हैं। साथ ही बताया, ‘एक बार प्रोटोटाइप को मंजूरी मिल जाने के बाद, ज़ोनल रेलवे द्वारा जल्दी से रूपांतरण कार्रवाई शुरू कर दी गई। भारतीय रेलवे द्वारा एक दिन में औसतन 375 कोच बदले जा रहे हैं। यह कार्य देश के 133 स्थानों पर किया जा रहा है। इन्‍हें जारी किए गए चिकित्सा परामर्श के अनुसार तैयार किया जा रहा है। आवश्यकताओं और मानदंडों के अनुसार सर्वोत्तम संभव प्रवास और चिकित्सा पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।’

इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि आइसोलेशन कोचों को आकस्मिकता स्थिति में और कोविड-19 से लड़ने में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रयासों के पूरक के रूप में तैयार किया जा रहा है। दरअसल, अमेरिका, इटली, स्‍पेन समेत विश्‍व के कई देशों में इस समय कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अस्‍पतालों में बेड्स की भारी कमी महसूस की जा रही है। कई देशों ने जहाजों और हॉटलों में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार किए है। इसके बावजूद मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में भारत में भी विकट परिस्थितियां का सामना करने के लिए अपनी कमर कस ली है।
गौरतलब है कि विश्‍व के ज्‍यादातर देशों में इस समय कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर के 209 देशों में 11,36,851 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 62,955 लोगों की मौत हो गई है। मौत का ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आशंका जताई है कि वहां 2 लाख लोगों की जान कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जा सकती है