Sunday , January 19 2025

Corona :कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की मदद करेगा अमेरिका, करोड़ों की मदद का किया एलान

Donald Trump Said America Image Will Destroy From The Russia ...

भारत में अमेरिकी दूतावास ने बताया कि 28 मार्च को अमेरिकी सरकार ने विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी के माध्यम से कोरोना वायरस के खिलाफ भारत का समर्थन देने के लिए $ 2.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (18,27,12,000.00 रुपए) की घोषणा की।  दूतावास ने आगे जानकारी दी की ये  फंड 2 संस्थाओं का समर्थन करेंगे। यूएसएआईडी के स्वास्थ्य परियोजना के लिए $ 2.4 मिलियन की मदद जोहोस्पो द्वारा दी जा रही है।  जो जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय से संबद्ध एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी स्वास्थ्य संगठन है, और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए 500,000 डॉलर की मदद का एलान किया है।