Sunday , January 19 2025

फिलीपींस के राष्ट्रपति कोरोना संकट से निपटने के लिए देंगे एक माह की सेलरी

मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं ...

 फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे कोरोना वायरस के संकट को हल करने में अपने एक माह के वेतन का सहयोग देंगे। इसके अलावा उनकी कैबिनेट में शामिल मंत्री अप्रैल से लेकर दिसंबर माह तक अपनी सेलरी का 75 फीसदी हिस्सा देंगे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता सल्वाडोर पैनलो ने इस बात की जानकारी दी। स्थानीय मीडिया और अलजजीरा में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

राष्ट्रपति की कैबिनेट में शामिल सभी मंत्री अप्रैल माह से अपनी सेलरी का 75 फीसदी कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए किए जाने वाले काम में दान देंगे, शेष 25 फीसदी वो लेकर अपना काम चलाएंगे। इन दिनों कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने यहां लॉकडाउन लगा रखा है। कुछ लोग इसका सख्ती से पालन नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से बुधवार को आक्रामक होते हुए राष्ट्रपति ने ऐसे लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश तक दे दिए थे। रविवार को ऐसे ही एक शख्स को पुलिस ने गोली भी मार दी थी।

इसके बजाय, राजधानी मनीला सहित देश के अधिकांश हिस्सों में सोशल डिस्टेंसिंग लागू किया गया है। जो बड़े पैमाने पर परिवहन को निलंबित करने और सामूहिक समारोहों को प्रतिबंधित करने के लिए है। देश के स्वास्थ्य विभाग ने अब तक COVID-19 मामलों की पुष्टि की है, जिसमें 152 मौतें हुई हैं और 64 मौतें हुई हैं।