Sunday , January 19 2025

Lucknow: अफवाहों पर मत भागें बाजार, राशन-सब्जी से लबालब हैं गोदाम, रात में खुलेंगी सब्‍जी मंडी

Banlagi Sabji Mandi Destroy - चालीस लाख रुपये से ...

दाल, चावल, गेहूं और सब्जी के बाहर से आ रहे लगातार ट्रकों ने शहर की मंडियों के गोदामों को लबालब कर दिया है। मंडी, प्रशासन माल का स्टाॅक न करने के लिए बराबर चेता रहा है। साफ कहना है कि दाल, चावल, तेल, सब्जी समेत सभी खाद्यान्न प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। लोगों को सही दरों पर माल उपलब्ध कराने के लिए मंडी, प्रशासन और वाणिज्यकर विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार हैं और जमाखाेराें के खिलाफ अभियान चला रही हैं। कालाबाजारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और बेवजह स्टॉक न करें। मंडी और प्रशासन तय दरों पर माल उपलब्ध कराएगा।

एडीएम एवं मंडी के सभापति विश्वभूषण मिश्र एवं मंडी सचिव संजय सिंह ने कहा है कि दुबग्गा, सीतापुर रोड समेत गल्ला और सब्जी की मंडियां अपने समय से खुलेंगी। रात 12 बजे से सुबह सात बजे के बीच थोक मंडी संचालित होंगी। इस दौरान किसान का माल आने, खरीद बिक्री आदि सभी प्रक्रिया पूवर्वत जारी रहेगी। मंडी बंद होने की अफवाह पूरी तरह से गलत है।