Sunday , January 19 2025

लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर आज राज्यों के सीएम के साथ चर्चा करेंगे PM मोदी

Modi ji, let's talk about what you did, not Congress | Deccan Herald

नई दिल्ली:   देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस दौरान अगले हफ्ते खत्म हो रहे लॉकडाउन की अवधि‍ को बढ़ाने या खत्म करने पर चर्चा हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 199 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,412 तक पहुंच गई है।

माना जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार 14 अप्रैल से पहले देश भर में जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दे सकती है। इससे पहल कई कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है। दरअसल कोरोना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति से फैलता है। इसलिए जरुरी है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। फिलहाल सभी राज्यों ने अपनी सीमाओं को बंद कर लिया है।