Thursday , December 19 2024

कोरोना को दी मात-बनाया र‍िकार्ड ढाई वर्षीय बच्चे ने बिना दवा कोरोना से जंग जीत ली

Liquid food linked to poisoning of babies was sent to 22 hospitals ...

राज्य के सबसे कम उम्र के कोरोना पॉज‍िट‍िव मरीज ने बीमारी से जंग जीत ली है। उसने बगैर क‍िसी दवा के खतरनाक वायरस को मात दी है। शन‍िवार को उसकी दूसरी र‍िपोर्ट भी न‍िगेट‍िव आई। इसके बाद डॉक्टरों ने उसको ड‍िस्चार्ज कर द‍िया है। गोमती नगर न‍िवासी मह‍िला च‍िक‍ि‍त्सक कनाडा से लौटी थी। उसमें कोरोना की पुष्‍‍‍‍ट‍ि हुई थी। केजीएमयू में इलाज के बाद वह घर पहुंची। इसके बाद उसके बच्चे, सास-ससुर को भी वायरस ने जद में ले ल‍िया। छह अप्रैल को ढाई वर्षीय बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि‍ हुई। केजीएमयू के संक्रामक रोग यून‍िट में बच्चे को आइसोलेट क‍िया गया। 48-48 घंटे पर दो टेस्ट कराए गए। दोनों र‍िपोर्ट न‍िगेट‍िव आने पर शन‍िवार को बच्चे को ड‍िस्चार्ज क‍िया गया।

  • 19 मार्च-पहली मरीज केजीएमयू से ड‍िस्चार्ज
  • छह अप्रैल- कन‍िका पीजीआइ से ड‍िस्चार्ज
  • सात अप्रैल-तीन मरीज केजीएमयू से ड‍िस्चार्ज
  • 10 अप्रैल- एक मरीज केजीएमयू से ड‍िस्चार्ज
  • 11 अप्रैल- ढाई वर्षीय बच्चा ड‍िस्चार्ज