Friday , December 20 2024

फिरोजाबाद स्थित शीशग्रान के बड़े मस्जिद के इमाम की कोरोना से हुई मौत

 

फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई है। शीशग्रान के बड़े मस्जिद के इमाम ने रविवार को दम तोड़ दिया। शनिवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था।

बताया गया है कि 16 अप्रैल को बाहृय रोग विभाग (ओपीडी) में जांच कराने के लिए मौलाना आए थे। उनके सैंपल लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें क्वारंटीन किया था। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेजा था।

रविवार सुबह 65 वर्षीय मौलाना की मौत हो गई। फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। बता दें कि फिरोजाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ी है।