Monday , January 20 2025

किसी ने कहा मसीहा तो कोई बोला देवदूत लॉकडाउन में बदल गई यूपी पुलिस की छवि,

उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि हमेशा से ही नकारात्मक मानी जाती रही है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बाद बदले हालात में उसके मानवीय कार्यों ने उसे देवदूत बना दिया है। दरअसल, पिछले 25 दिनों से चल रहे लॉकडाउन के दौरान यूपी पुलिस ने लोगों की हरसंभव मदद की है। ऐसे में मदद पाने वाले लोग यूपी पुलिस को मसीहा और देवदूत तक कहने से गुरेज नहीं कर रहे। ताजा मामला दिल्ली से सटे नोएडा का है। सेक्टर-24 स्थित ईएसआइ अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को डिलिवरी के दौरान खून की आवश्यकता पड़ी तो नोएडा पुलिस के पुलिसकर्मियों ने पहल करते हुए खुद ब्लड डोनेट किया।