Sunday , January 19 2025

इंकर एक लाख के लहंगा बहुत बा महंगा ए गाना के सुनकर 10 दिन के लाकडाउन घरे में बीती

हालांकि इस गाने के वीडियो में इस्‍तेमाल लाइट इफेक्‍ट अक्षरा को ग्‍लेमर को और आकर्षक बनाने वाला है. गाना ‘एक लाख का लहंगा’ को खुद अक्षरा ने अपनी सुरीली आवाज में रिकॉर्ड किया है. गाने का लिरिक्‍स आर आर पंकज और म्‍यूजिक विनय विनायक का है. लंबे वक्‍त बाद अक्षरा ने दूसरे म्‍यूजिक चैनल के लिए कोई गाना गाया है.