अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां, उनकी पत्नी व बेटे को रमजान के महीने में इबादत और रोजे का फर्ज अदा करने के लिए जेल से रिहाई कर सदाशयता का परिचय देने का आग्रह किया है।
अखिलेश ने गुरुवार को कहा कि आजम खां कई बार मंत्री, विधायक और राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। इस समय सांसद है। उनकी पत्नी भी विधायक हैं और दोनों बीमार हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी विधायक रह चुके हैं। इन सबके साथ सरकार का व्यवहार शोभनीय नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर आजम खां के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्हें जेल में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है। सत्ता दल उनकी छवि बिगाड़ने पर तुला है।
रमजान के पवित्र महीने में लोग संयम, इबादत के साथ सबकी भलाई की दुआएं करते हैं। उन्हें और उनके परिवार को भी देश के स्वतंत्र नागरिक के रूप में धार्मिक फर्ज अदायगी का अवसर मिलना चाहिए