Sunday , January 19 2025

मानुषी छिल्लर ने की सरकार से अपील, गरीब महिलाओं को फ्री में दें सैनेटरी पैड्स

 कोरोना वायरस के कहर के बीच सेलेब्स लोगों को जागरूक करने का काम भी अच्छी तरह पूरा कर रहे हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी इस माहौल में सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसी बीच, मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी ने सरकार से अपील की है कि सभी राज्य सरकारें गरीबों को बांटे जाने वाले राशन के साथ सैनेटरी पैड्स भी मुहैया करवाएं। साथ ही मानुषी ने सरकार की ओर से सैनिटरी पैड को जरूरी सामान की लिस्ट में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया है।