Thursday , December 19 2024

बलिया में टहलने निकले व्यवसायी की हादसे में मौत, ट्रक के धक्के से हुआ हादसा

बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार भोर में लगभग पांच बजे हुआ। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता निवासी दुकानदार देवेंद्र गुप्ता (42), एडवोकेट अवधेश सिंह ऊर्फ पिन्टू (38), कंचन देव सिंह (65) के साथ ही भरसौता स्थित खादी आश्रम के मैनेजर अवधेश शर्मा (55) रविवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। भरसौता स्थित पेट्रोल पंप से 100 मीटर आगे बढ़ते ही बलिया से बैरिया की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे हल्दी पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचाया। वहां से कंचन देव सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अवधेश सिंह व अवधेश शर्मा का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। पुलिस ने देवेंद्र गुप्ता के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया