Thursday , December 19 2024

आप भी न करें ये गलती, ताश खेलने गया ट्रक ड्राइवर, 24 लोग हुए कोरोना वायरस पॉजिटिव

कोरोना वायरस(COVID-19) के बढ़ते कहर के बीच शारीरिक दूरी का उल्‍लंघन करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका ताजा उदाहरण आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में देखने को मिला है। यहां लॉकडाउन के दौरान एक शख्‍स को समय बिताना मुश्किल लग रहा था, इसलिए वह पड़ोसियों के साथ ताश खेलने चला गया। लेकिन पड़ोसियों को इस बात का अहसास नहीं था कि ये शख्‍स समय नहीं काट रहा है, बल्कि इसके जरिए कोरोना संक्रमण फैल रहा है। कृष्‍णा जिले के जिलाधिकारी ए मोहम्‍मद इम्तियाज ने शनिवार को बताया कि इस शख्‍स की वजह से 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है।

विज्ञापन

जिलाधिकारी ने बताया कि अगर लोग शारीरिक दूरी का ध्‍यान रखते हैं, तो इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है। विजयवाड़ा के ही एक अन्य इलाके में एक और ट्रक ड्राइवर द्वारा समय बिताने के लिए एक साथ जमा होने की वजह से 15 और लोग कोविड-19 के मरीज हो गए हैं। उन्‍होंने बताया कि गत दिनों में दोनों घटनाओं से करीब 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। अगर प्रशासन के निर्देशों का ये लोग पालन करते, तो कोरोना वायरस का शिकार होने से बच सकते थे।

हालिया घटना के बारे में उन्होंने बताया कि शहर के कृष्ण लंका इलाके में समय बिताने के लिए ट्रक ड्राइवर दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मिलकर ताश खेल रहा था। वहीं, महिलाएं समूह बनाकर तंबोला का लुत्‍फ उठा रही थी। इस दौरान शारीरिक दूरी का ध्‍यान नहीं रखा गया। यही वजह रही कि 24 लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गए।

जिलाधिकारी इम्तियाज ने बताया कि इसी तरह की घटना कर्मिका नगर में भी हाल ही में देखने को मिली। यहां भी एक ट्रक ड्राइवर ने शारीरिक दूरी का उल्लंघन किया, जिसकी वजह से 15 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। एक वीडियो संदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं करना संक्रमण बढ़ने का कारण है। लोगों को गंभीरता से इसका पालन करना चाहिए।

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में 1061 लोगों को कोरोना वायरस अपनी गिरफ्त में ले चुका है। वहीं, 31 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस दौरान 171 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन नियमों को न मानने और शारीरिक दूरी का ध्‍यान न रखनेवाले लोगों की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार राज्‍य में फैल रहा है। बताया जा रहा है कि अकेले विजयवाड़ा में अब तक कोविड-19 के लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं।