Monday , February 24 2025

मजदूर दिवस के दिन राजू की हुई थी हत्या, 3 साल पहले की काली स्मृति

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सीमेंट विक्रेता को उत्तर टोला में 1 मई 2017  की देर शाम साढ़े आठ बजे के करीब युवा व्यवसायी राजू सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।उस दिन मजदूर दिवस था। राजू एक होनहार व्यापारी था। उसकी लोकप्रियता इतनी थी कि आज भी जब स्थानीय लोग मुश्किल में फंसते है,तो राजू सेठ याद आ जाते है।