Monday , November 18 2024

बलिया : किसानों मिलेगा दो सौ मुफ्त बोरिंग

unnamed

बलिया | अनुसूचित जाति के किसानों को खेती की बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग 16 लाख रुपये की लागत से जनपद भर में दो सौ निशुल्क बोरिंग कराएगा। उक्त योजना के लिए प्रत्येक ब्लाक में 20-20 क लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को निशुल्क बो¨रग योजना के क्रम में जिले को दो सौ किसानों को बो¨रग कराने का लक्ष्य शासन से निर्धारित था। इसके लिए प्रति बो¨रग आठ हजार रुपये की दर स कुल 16 लाख रुपये भी समाज कल्याण विभाग को प्राप्त हो गए हैं। विभाग ने उक्त किसानों के यहां बोरिंग कराने के लिए निर्धारित कमेटी की बैठक करा निर्णय किया कि जिले में अनुसूचित किसानों के खेतों में बोरिंग की रूपरेखा तय की। तय हुआ कि बोरिंग कार्य लघु ¨सचाई विभाग द्वारा कराया जाएगा। किसानों की सूची समाज कल्याण विभाग लघु ¨सचाई विभाग को सौंपेगा। किसानों के चयन की जिम्मेदारी एडीओ समाज कल्याण को सौंपी गई है। इसकी जानकारी समाज कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने दी ।

अनुसूचित जाति के किसानों को निशुल्क बो¨रग की रूपरेखा तैयार है। प्रत्येक ब्लाक में 20 किसानों के बो¨रग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है। लघु ¨सचाई विभाग आठ हजार प्रति किसान की दर से बो¨रग कराएगा।