Monday , February 24 2025

बलियाा श्रमिक एक्सप्रेस के पहुचने के बाद स्टेशन किया गया सेनेटराइज

बलिया रेलवे स्टेशन पर दो श्रमिक स्पेशल से प्रवासी श्रमिको के आने के बाद नगर पालिका परिषद रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज कराने में जुटी हुई है। बुधवार व गुरुवार को दो श्रमिक स्पेशल के आने के बाद नगर पालिका परिषद का यह दस्ता स्टेशन पर पहुंच जाता है। इसके बाद स्टेशन संग प्लेटफार्म पर पहुंच कर सैनिटाइज करने में जुट जाते है। चेयरमैन अजय कुमार ने बताया कि बलिया सुरक्षित व स्वस्थ रहें। इसको लेकर नगर पालिका परिषद पूरी तरह से सतर्क है। पूरे शहर को सैनिटाइज करने के साथ ही रेलवे के कर्मचारी संग हर कोई सुरक्षित रहें। इसके लिए नगर पालिका परिषद की टीम फायर ब्रिगेड के जवानों को लेकर सैनिटाइज में जुट जा रही है।