Monday , January 20 2025

बलिया में भी अहमदाबाद से आए मजदूर में कोरोना का संक्रमण मिला

बलिया जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला संक्रमित  मिला। जिलाधिकारी एसपी शाही ने बताया कि अभी तक बलिया जनपद ग्रीन जोन में था। अहमदाबाद से ट्रेन के जरिए जौनपुर और फिर रोडवेज की बस से बलिया पहुंचे एक किशोर की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर को बलिया पहुंचने पर बेल्थरा रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में पृथक रखा गया था। सात मई को उसका नमूना लिया गया, जिसकी रिपोर्ट सोमवार सुबह आई और उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया किशोर को कोविड देखभाल अस्पताल ले जाया जा रहा है। किशोर के साथ नौ अन्य व्यक्तियों के नूमने भी लिए गए थे लेकिन उनमें संक्रमण नहीं मिला है।  जिलाधिकारी ने बताया कि किशोर के साथ केंद्र में रह रहे अन्य लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं और उन्हें फिलहाल वहीं रखा गया है।