Monday , January 20 2025

सन्नी की हत्या कर सम्प्रदायिक आग लगाना चाहता था,कातिल चाँद मोहम्मद,यूपी का व्यापारी समाज आक्रोशित

राजधानी पटना में लॉकडाउन को लेकर हुए विवाद में सोमवार को बड़े व्यापारी के पुत्र सन्नी गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का मुख्य आरोपित चॉंद मोहम्मद गिरफ्तार । वहीं, इस घटना से भयभीत सन्नी के पिता ने अपने घर के बाहर ‘यह मकान बिक्री का है’ की तख्ती टॉंग दी है। इस घटना से सन्नी गुप्ता का पूरा परिवार खौफ में है।

डर की वजह से ही वे अपना घर बेच कर कहीं और जाने को मजबूर हैं। गोपाल के हवाले से बताया है कि, “मैं 28 वर्षों से इस मकान में पूरे परिवार के साथ रह रहा हूँ। इस मकान के साथ कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं। लेकिन जिस मोहल्ले में मेरा परिवार ही सुरक्षित नहीं है, वहाँ रहकर क्या करुँगा?” गोपाल ने कहा कि पुलिस ने परिवार की सुरक्षा के नाम पर 4 लाठीधारी होमगार्ड को तैनात किया है। ऐसे में यदि परिवार पर हमला होता है तो ये लाठीधारी गार्ड कैसे उनकी परिवार की रक्षा कर सके।

 

इससे पहले सन्नी गुप्ता हत्याकांड के बाद एक युवक फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालकर समाज का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच पुलिस टीम ने आरोपित आदिल मिर्जा को पकड़ लिया। उसी ने दूसरे के नाम पर फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर घटना से जुड़े भड़काऊ पोस्ट डाल दिए थे। उसने अपने पोस्ट में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और पूर्व पार्षद बलराम चौधरी की हत्या करने की भी धमकी दी थी।

आदिल ने शहजाद सिद्दिकी नाम के  युवक से चल रही पुरानी दुश्मनी  का बदला लेने को उसी के नाम का फर्जी फेसबुक एकाउंट खोला और धमकी देने के साथ भड़काऊ पोस्ट भी डालने लगा। सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आईटी सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक लैपटॉप व आईफोन भी मिला है।

ऐसे चला पुलिस का ऑपरेशन
आईटी सेल सुराग लगाते हुए शहजाद सिद्दिकी और उसके दोस्त हसन तक पहुंच गयी। उससे मिले सुराग के आधार पर आदिल का नाम सामने आया। सिटी एसपी ने बताया कि युवक के पोस्ट के कारण सिटी का माहौल खराब हो सकता था। इसके अलावा संप्रदाय विशेष के खिलाफ लगातार पोस्ट डाल रहा था।

बाइक चोरी में पिटाई का बदला लेने के लिए रची साजिश
सउदी अरब से आदिल अक्टूबर में सिटी आया था। इसी दौरान शहजाद सिद्दिकी की बाइक चोरी हो गई, जो आदिल के पास मिली थी। इस पर शहजाद ने आदिल को पीट दिया था। इसका बदला लेने को आदिल ने उसके नाम की फर्जी अकाउंट बना दी और पोस्ट डालने लगा।