Friday , December 20 2024

यूके में चीन के लोगों पर ‘थूक’ रहे हैं लोग, एशियाई लोगों के खिलाफ 21 फीसदी बढ़े हेट क्राइम्स यूके

यूके में चीन के लोगों पर ‘थूक’ रहे हैं लोग, एशियाई लोगों के खिलाफ 21 फीसदी बढ़े हेट क्राइम्स

LAST UPDATED:MAY 13, 2020

लंदन: कोरोना संकट (Corona crisis) के दौरान यूके (UK) में एशियाई (Asian) मूल के लोगों के साथ हेट क्राइम्स (hate crimes) बढ़ गए हैं. एक आंकड़े के मुताबिक यूके में एशियाई लोगों के खिलाफ हेट क्राइम्स में 21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यूके में खासतौर पर साउथ और ईस्ट एशिया के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूके के घरेलू मामलों की सेलेक्ट कमिटी की बैठक के दौरान ये जानकारी दी गई है. इसमें ऑनलाइन क्राइम्स बढ़ने की बात भी की गई है. ऑनलाइन नुकसान पहुंचाने के मकसद से रिवेंज पॉर्न के मामले बढ़ गए हैं. साथ ही महामारी के दौरान बिना पार्टनर की सहमति लिए प्राइवेट सेक्सुएल मैटेरियल शेयर किया जा रहा है. ऐसे मामलों में भी इजाफा हुआ है.

यूके में अतिवाद को लेकर घरेलू मामलों के मंत्री सुसन विलियम्स ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि अतिवाद नहीं बढ़ा है लेकिन विशेष प्रकार के हेट क्राइम्स के मामले बढ़े हैं.

उन्होंने कहा है कि हमने हेट क्राइम्स पर नजर रखने वाले से बात की है. ये बात जानकारी में आई है कि ऐसे मामलों में 21 फीसदी की तेजी आई है. उन्होंने कहा है कि IC4 और IC5 समुदायों के साथ हेट क्राइम्स बढ़ा है. यूके में IC4 का इस्तेमाल साउथ एशिया के लोगों के लिए और IC5 का इस्तेमाल ईस्ट एशिया के लोगों के लिए होता है.

यूके में चीन के लोगों के खिलाफ हेट क्राइम्स को विशेष तौर पर दर्ज किया है. लॉकडाउन के दौरान चीन के लोगों की पिटाई और उनपर थूकने के मामले सामने आए हैं.

पुलिस के मुताबिक ऐसे मामलों में तीनगुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. पिछले साल के इसी वक्त से तुलना करने पर इस साल मामलों में तीनगुना इजाफा देखा गया है.

यूके के डिजीटल और क्लचरल मिनिस्टर ने कमिटी से कहा है कि रिवेंज पॉर्न के मामलों में इजाफा देखा गया है. उन्होंने कहा है कि एडल्ट यूजर्स के बीच रिवेंज पॉर्न और सेक्स को लेकर प्रताड़ित करने के मामले बढ़े हैं.

रिवेंज पॉर्न को लेकर हेल्पलाइन वाली सरकारी वेबसाइट पर लोगों ने ज्यादा विजिट किया है. 23 मार्च के बाद क्राइम पीड़ित के सरकारी फंडेड सर्विस में लोगों ने दोगुना मामले दर्ज करवाए हैं.