Monday , January 20 2025

बलिया जवान की पार्थिक शरीर पहुचते ही गांव में कोहराम

बलिया।14 मई गुरुवार को क्षेत्र के बजहां गांव के छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात जवान मुन्ना यादव के पार्थिव शरीर के गांव पंहुचने पर कोहराम मच गया। दंतेवाड़ा में तैनात छत्तीसगढ़ पुलिस की 17वीं बटालियन के जवान मुन्ना यादव के यूनिट से सुबह परिजनों को सूचना मिली कि उसकी बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई है। जवान मुन्ना यादव 26 पुत्र ऋषिमुनि यादव की वर्ष 2016 में ही शादी हुई थी।

गुरुवार को जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान मुन्ना का पार्थिव शरीर गांव पंहुचा तो काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग वहां पंहुच गए। उसकी पत्नी की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। वहीं उसकी मां जिउतिया देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।