Friday , December 20 2024

Sonu Sood ने दिखाई अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन की झलक, प्रवासी मजूदरों के मैसेज से भरा है

Sonu Sood ने दिखाई अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन की झलक, प्रवासी मजूदरों के मैसेज से भरा है
Sonu Sood ने बसों की व्यवस्था कर प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया है और उनका यह काम अभी भी जारी है।

Sonu Sood ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा दिया है लेकिन अभी भी उनके पास मदद के लिए खूब मैसेज आ रहे हैं। सोनू सूद के पास अब सोशल मीडिया से भी मदद मांदी जा रही है। एक्टर खुद अधिकांश ट्वीट्स का जवाब दे रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि उन्हें मदद मिले।

विज्ञापन

सोनू सूद के पास एक दिन में अब इतने ज्यादा नोटिफिकेशन आ रहे हैं कि उन्होंने इसकी एक झलक दिखाई। उन्होंने अपने मोबाइल फोन की स्क्रिन की झलक दिखाई जिसमें मदद के लिए ढेर सारे संदेश थे।

उन्होंने फोन के नोटिफिकेशन बार का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘हमें इस तेजी से आपके मैसेजेस मिल रहे हैं। मैं और मेरी टीम सभी की मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन अगर कुछ मैसेज इसमें छूट जाए तो हम इसके लिए माफी चाहते हैं।’


सोशल मीडिया पर काफी समय से सोनू सूद ट्रेंड कर रहे हैं। उनके बाद काफी मजेदार ट्विट्स भी आ रहे हैं जिसमें कहीं कोई गर्लफ्रेंड तक पहुंचा देने की बात कर रहा है तो कोई पार्लर विजिट कराने की। इतना ही नहीं एक यूजर ने बताया कि बिहार के एक जिले में उनकी मूर्ति बनवाने की तैयारी चल रही है जिस पर सोनू के कहा कि इस पैसों को गरीबों में बांट दो। पद्मविभूषण तक की मांग कर दी गई तो सोनू ने कहा कि प्रवासियों के घर पहुंचने के बाद आए कॉल ही उनके लिए अवॉर्ड है।